knowledge

पीरियड में संबंध बनाने के नुकसान – Disadvantages Of Having Sex During Period

पीरियड-में-संबंध-बनाने-के-नुकसान

क्या आप भी पीरियड में संबंध बनाने के नुकसान से अनजान है ? क्योंकि Periods के दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, इसलिए Menses के दौरान कई सामान्य चीजें करने से शक होने का खतरा रहता है कि कहीं इससे कोई नुकसान (disadvantages) तो नहीं होगा, इन चीजों के साथ ही कई बार Sex activity को लेकर भी मन में ऐसी आशंकाएं देखने को मिलती हैं। 

इस दौरान sex करे नहीं। इन्ही आशंकाओं को दूर करने के लिए हम आपके लिए अपना ब्लॉग लाये है जिसके अंदर हम इन सब चीज़ो को कवर करेंगे जैसे (पीरियड में संबंध बनाने से क्या होता है) (पीरियड के समय सम्बन्ध sex relations आगे बढ़ाने चाहिए या नहीं) और भी बहुत कुछ!!!

आमतौर पर पीरियड्स आने का मतलब ये बिकुल नहीं होता है की आप अपने Sexual relations को कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से रोक दे।  बल्कि कुछ महिलाओ के लिए तो sex करना वो भी पीरियड्स के दैरान अधिक सुखद होता है हालाँकि, आपको कुछ संक्रमण (infections) को ध्यान में रखना चाहिए।  तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है की पीरियड्स के दौरान sex करना चाहिए या नहीं।  

आपको नीचे पीरियड में संबंध बनाने के नुकसान बताये जाएंगे!!! अगर आप सेफ सेक्स करना चाहते है तो ज़रूर पढ़े .

Disadvantages of Sex During Period – पीरियड में संबंध बनाने से क्या होता है 

संक्रमण का खतरा रहता है

पीरियड के दौरान सेफ सेक्स करने की वजह से आप Disadvantages Of Having Sex During Period एसटीआई जैसे – एचआईवी जैसे संक्रमण से बच सकते है।  वायरस पीरियड में ब्लड मौजूद होता है इसलिए doctors सेक्स के दौरान इस बात को रेकमेंड करते है की आप कंडोम का इस्तेमाल करे। आप पुरुष कंडोम या महिला कंडोम दोनों तरह के कंडोम का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके सेफ सेक्स के लिए बेनफीसिअल होगा । 

यीस्ट की मात्रा तेजी से बढ़ती है

इस समय सामान्य रूप से कुछ अन्य संक्रमण के प्रति भी अधिक प्रवण हो सकते हैं.  डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के दौरान आपकी vegina का PH लेवल  महीने भर 3.8 से 4.5 के बीच में रहता है।  हालाँकि पीरियड्स (Lady days) के दौरान आप इसको बढ़ता हुआ देख सकते है ऐसे में ईस्ट का बढ़ना ज़्यादा सक्षम हो जाता है।  

जीवाणुओं के संक्रमण का भी है खतरा

Challenges of Intimacy During Periods वेजिना के यीस्ट इन्फेक्शन (infection) के Symptoms आपको Menstrual cycle  से पहले और शुरू हफ्ते में ही दिख सकते है।  इसलिए अगर आप इस समय sexual relations बनाते है तो सिम्टम्स और ज़्यादा बढ़ सकते है अगर आपको इस में किसी भी तरह की confusion  होती है तो अपने डॉक्टर से एक बारे ज़रूर मश्वरा ले। 

रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ अगर कोई महिला लेडी डेज में physical relation बनाती है तो इसकी वजह से  मूत्र पथ में संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है और ये  पीरियड्स चक्र के दौरान किसी भी समय हो सकता है।  

ब्लड फ्लो पर असर

 जब आप रात को अपने पार्टनर के साथ सेक्स करते है तो आप उसमे मिशनरी पोजीशन का ही प्रयोग करे।  इससे ब्लड फ्लो को कम करने में मदद मिलगेगी, पोजीशन को बनाने के लिए आप पीठ के बल लेट जाए, और अपने पार्टनर को इजाज़त दे की वो इस पोजीशन पर अपने रिलेशन्स को मज़बूत बनाये।  

पेनिस से चोट का डर

इसके अलावा पीरियड के दौरान sex relations को अंजाम देते हुए।   ध्यान में रखे की पीरियड्स के दौरान आपकी गर्भाशय ग्रीवा सामान्य से निचे और ज़्यादा संवेदनशील हो सकती है तो यदि आपको इस पर पार्टनर के पेनिस से चोट लगने का डर हो तो अपने साथी को तुरंत बताये और आगे से ध्यान देते हुए safe sex करे।  

दिमागी टेंशन

पीरियड में संबंध बनाने के नुकसान में है की आपको सेक्स करते हुए गंदिगी की टेंशन रहेगी, इसलिए अगर ऐसा कोई Plan बनाये तो Shower में अपने Physical relations

को अंजाम दे जिससे की गदिगी का भी ख्याल न आ पाए।  

पीरियड में प्रेगनेंसी हो सकती है

लोग कहते है की पीरियड्स के दौरान अगर महिला अपने पार्टनर के साथ intimate हो जाए तो वो आगे कभी गर्भवती नहीं हो सकती है हालाँकि, ऐसा कुछ भी नहीं है और एक्सपर्ट्स से इसका कोई भी सुबूत नहीं मिलता है।  हालाँकि, पीरियड्स (Menses) के दौरान अधिक संभावना होती है की महिला प्रेग्नेंट हो जाए ये मिथ के Alawa कुछ नहीं है। 

मुझे पीरियड (Menses) के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए 

आपको बता दे की  मासिक धर्म यानी पीरियड की अवधि के बाद  sexual relation में जुड़ने के लिए कोई निश्चित समय (fixed time) नहीं होता है , ये पूरी तरह से महिला और उसके  पार्टनर पर निर्भर करता है की वो कब sex करना चाहत है।  वैसे तो , पीरियडस के दौरान ही या उसके तुरंत बाद ही आप सेक्स करना चालु कर सकते है . 

However हालंकि, गर्भधारण करने के लिए सम्बद्ध (sex relations)बनाने का सबसे अच्छा समय ओव्यूलेशन के दौरान ही होता है आमतौर पर आप महिला के साथ सम्बन्ध उसके पीरियड्स (Lady days) ख़त्म होने के १४ से १६ दिनों बाद बनाना बेहतर माना जाता है।  

पीरियड के समय सम्बन्ध बनाना चाहिए या नहीं

पीरियड के दौरान सेक्स  संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है और Disadvantages Of Having Sex During Period यीस्ट की मात्रा में तेजी होना, जीवाणुओं का संक्रमण या ब्लड फ्लो पर असर ऐसी कई प्रोब्लेम्स देखि जाती है.

जिसकी वजह से इस बात का confuson बढ़ जाता है की लेडी डेज के दौरान Physical relations में आना चाहिए या नहीं।  आपको पीरियड्स के दौरान sex से दूरी बनानी चाहिए लेकिन, आप Monthly flow के दौरान safe sex के साथ अपना मज़ा पूरा कर सकते हो . 

जिससे आपके पार्टनर को भी कोई नुक्सान खतरा न हो।  इसके लिए आप  पुरुष कॉन्डम का इस्तेमाल करे  जो की sex के दौरान आपको संक्रमण से दूर रखेगा . 

पीरियड सेक्स चुनौतियों से परे: Lift Up oil  से स्वाभाविक रूप से Intimacy और आनंद बढ़ाएँ .

पीरियड्स की चुनौतियों और इससे होने वाले नुक्सान से परे होते हुए अपनी नार्मल सेक्स का आनंद बढ़ाने के लिए lift up oil man panis growth का इस्तेमाल करे।  लिफ्ट अप ऑयल को उस समय intimacy बढ़ाने के समाधान के रूप में पेश करता है जिस वक़्त आप अपनी sexual health को कमज़ोर पाते है. ये आपकी Physical relations को मज़बूत और Sexual activity में मज़ा लाता है।  

आपकी ताक़त को 5 गुना बढ़ाने के लिए Lift Up panis massage oil, जिसके अंदर  Oil, Rosmery Oil, Mint Oil, Yaing Yaing Oil शामिल है ये 100% NATURAL और सेफ है।   उत्पाद, मासिक धर्म के दौरान भी चिकनाई को बेहतर बनाने और यौन सुख को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

FAQs 

अगर मैं पीरियड्स के दौरान खट्टी चीजें खाऊं तो क्या होगा? क्या इससे मुझे कोई नुकसान होगा?

आपको पीरियड्स के दौरान  उन चीज़ो से बचना चाहिए जिसके अंदर नमक और सोडियम की मात्रा अधिक पायी जाए।साथ ही साथ आपको चहिये  की आप खट्टी चीज़ो को अधिक न खाये ये आपको नुक्सान में डाल सकती है क्योंकि, इन चीज़ो को खाने से आपका पेट खराब या एसिडिटी की समस्या हो सकती है इसलिए जितना हो सके आप इन चीज़ो को अवॉयड ही करे।  

क्या किसी पुरुष को पीरियड के खून से संक्रमण हो सकता है

हां, महिला और पुरुष दोनों ही पीरियड के खून से एसटीआई संक्रमण का खतरा  बढ़ सकता है 

मासिक धर्म के दौरान सेक्स करने का आध्यात्मिक प्रभाव

एक्सपर्ट्स कहते है मासिक धर्म (Periods)के दौरान सेक्स करने का आध्यात्मिक प्रभाव पुरुषो के अंदर  यौन इच्छा (कामेच्छा) में नकरात्मक प्रभाव (Negative effects) डाल सकता है . साथ ही साथ आपको संक्रमण का खतरा और  यीस्ट की मात्रा तेजी जैसे पीरियड में संबंध बनाने के नुकसान देकने को मिल सकते है।  

क्या पीरियड के दौरान सेक्स करने से मैं गर्भवती हो सकती हूँ .

हाँ, आप पीरियड्स के दौराल sex करने से गर्भवती हो सकती है  हालाँकि, ऐसा गलत महशूर है की महिला (lady days) के दौरान या उसके बाद गर्भवती (pregnency) होने के लाभ से दूर रह सकती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *