knowledge

महिलाओं में यौन प्रदर्शन संबंधी चिंता क्या है और ऐसा क्यों होता है?

Sexual Performance Anxiety in women

What Is Sexual Performance Anxiety In Women And Why Does It Happen?

जिस तरह परुषो को महिलाओं के प्रति उनके मनमें अलग- अलग तरह के विचार होते है. जो के आम बात है,और ये Hormonals बदलाव के कारण होता है. 

इसी तरह महिलाओं में भी Sexual anxiety woman पायी जाती है. जो के Research का मानना है. ऐसा १०० में से हर ३० महिलाओ को महसूस होता है. की वो सम्बन्ध बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है. और इसकी आम वजह किसी भी महिला की बढ़ती उम्र और Sexual education में कही ना कही कमी के कारण देखने को मिलता है. 

और ये चिंता औरतो की busy schedule और उनके unhealth behavior की वजह से होता है. जिसमे वो अपनी private part का ध्यान ना रखेने की वजह से बहुत सारी बिमारियों में फस जाती है. जो उनके sexual performance anxiety in women की वजह बनना आम बात है. 

जिस तरह हम अपने शरीर के हर हिस्से का ख्याल अच्छे से रखना पसंद करते है. इसी तरह महिला हो चाहे पुरुष उनकी बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने, वाले Hormonal changes को देखते हुए खुद पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है.

Sexual Performance Anxiety In Women के कारण क्या है हिंदी में जाने।

अगर आप अत्यधिक Sex के बारे में सोचती रहती है. और ऐसा आपके दोस्तों के समूह के कारण होता है. तो ये आम बात है. जब कोई महिला उतेजना के स्थर पर होती है. जो के Natural और normal सी बात है. वो अपनी अंदर की बात किसी पुरुष हो या आपके क़रीबी दोस्त उससे कहना चाहती है. 

लेकिन वही बहुत सी महिला और बहुत से पुरुष भी ऐसे है. जो ये बाते किसी को कहने से दूर है. जो किसी भी महिला हो चाहे पुरुष उनके लिए sexual performance anxiety का सबब बनते है. 

इसलिए doctors का मानना है, सम्बन्ध बनाना ना सिर्फ आपके बेहतर जिन्दगी की अच्छी शुरुआत हो सकती है. बल्की आपको अपने आपको positive रखना उससे भी ज़्यादा जरूरी हो जाता है. क्योकि अगर आप हर वक़्त negative विचारों में ही घिरी रहेंगी तो आप sexual disable भी हो सकती है. 

ये कुछ वजह हो सकती है। जैसे 

  • सम्बन्ध बनाने या बिस्तर पर जाने में दिक्कत महसूह करना।
  • बढ़ता हुआ तनाव 
  • अपने partner को खुश ना कर पाने की चिंता 
  • ख़राब पर्दर्शन 
  • आपका बढ़ता हुआ वज़न 
  • ज़ल्दी वीर्ये संख्लन 
  • नींद की कमी 

महिलाओ में अच्छे सम्बन्ध ना बनाने की बड़ी वज़ह किया है?

जहाँ तक सम्बन्ध बनाने की बात है. वो फिर चाहे मर्द हो या औरत दोनों के लिए हमारे दिमाग़ का संतुलन रहना बहुत जरूरी है. जितना ज़्यादा आप नकारात्मक (negative) सोचेंगी उतना ज़्यादा आपका Sexual performance बिगड़ता जायेगा। 

अच्छे ख़ासे लोग जिनमे किसी प्रकार की Sexual anxiety नहीं होती वो भी गलत ख्याल और हर वक़्त सम्बन्ध बनाने को लेकर, चिंतित होने की वजह से गलत रास्तो जैसे masturbation की और चल देते है. जो आगे चल कर ख़राब सम्बन्ध की वजह बनते है. 

ज़्यादा दिनों या सालों से चल रही चिंता ये आपके सेक्स परेशानिओ को बढ़ावा देते है. और कभी कभी ये चिंता इतनी बढ़ सकती है. जो आपको यौन गतिविधियों से निलंबित कर सकते है.

महिलाये अपने Sexual Anxiety को कम करने के लिए किया कर सकती है? 

हर महिला अपने आपको बेहतर से बेहतर जानती है. इसलिए आपको सबसे पहले अपने आपको खुश रखने के उपाय ढूंढने होंगे। negative ख़यालात से अपने आपको दूर रखना होगा, जो एक अच्छे relationship की पहली शुरुआत है. 

बेहतर सम्बन्ध के लिए आप Doctors के द्वारा दिए जाने वाले Lift up oil (massage)

जो Sexual anxiety को कम करने और performance को बेहतर आपके बिस्तर पर लम्बे समय तक बने रहने में Lift up oil Male Enhancer Nature Mania आपकी मदद करता है. 

ये भी आज़माये 

  • अपने partner के दिल्लगी वाली बाते करना 
  • फोरप्ले का धियान रखें 
  • किसिंग 
  • गले लगे और खुशबु का इस्तेमाल करे     
  • और lift up oil को अपने बिस्तर का हिस्सा बनाना 

Doctors से कब मिले 

ऊपर बतायी गयी चीज़ो को फॉलो करे और उसके बाद भी आप सेक्सुअल performance को बेहतर होते नहीं देख पा रही है. तब एक Sexologist आपकी परेशानी को ज्यादा बेहतर समझ सकते है. 

चिंता बढ़ती ही जा रही हो, और कुछ ऐसा महसूस होने लगे जैसे।

  • सेक्स के दौरान दर्द महसूस होना  
  • स्तंभन दोष का बढ़ जाना 
  • सेक्स में कमी या करने का मन ही ना करना 
  • योनि का सूखापन होना  
  • संभोग करने में दिक्कत का सामना 
  • शीघ्रपतन में कमी का ना होना 
  • विलंबित स्खलन में परेशानी

आखिर में

उम्मीद करते है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। जो Lift up herbal oil की टीम के द्वारा लिखा गया है. जिसमे हमने आपको ये बताने की कोशिश की है. कैसे महिलाये अपने आपको Sexual बेहतर रख सकती है. और Lift up oil उनके परफॉरमेंस को बेहतर करने मदद करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *